scorecardresearch
 

फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में 18 लोगों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 18 युवकों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से 18 देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

फरीदाबाद पुलिस ने रविवार को एक विशेष अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में 18 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 18 देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं. सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग क्राइम यूनिट्स द्वारा की गई. यह विशेष अभियान अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है — इरशाद (26), अजीत (25), लालचंद (21), इरसाद (25), राजकुमार (25), मनोज (36), विवेक (19), धीरेज (20), बिजेन्दर (28), रवि (35), फैयाज खान (23), राहुल (20), गौरव (23), दिगम्बर (19), राजेश (28), लखन (25) और राहुल (25). ये सभी फरीदाबाद के निवासी हैं.

पुलिस के अनुसार, इरशाद और राहुल के पास से दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बाकी आरोपियों के पास से केवल देशी पिस्तौलें मिलीं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्रों में FIR दर्ज कर ली गई है.

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस की अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisement

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था या पहले किया जा चुका है. आरोपियों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और संपर्कों का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement