scorecardresearch
 

गुरुग्राम: सेंट्रल प्लाजा मॉल के कई शोरूम व रेस्टोरेंट सील, अवैध निर्माण पर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का एक्शन

इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने सेंट्रल प्लाजा मॉल के आधा दर्जन से ज्यादा शोरूम और रेस्टोरेंट सील कर दिए. बताया गया कि ये शोरूम और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बनाए गए थे. मॉल का आक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी लीगल नही मिला. 

Advertisement
X
मॉल के कई शोरूम व रेस्टोरेंट सील (सांकेतिक- फोटो-पीटीआई)
मॉल के कई शोरूम व रेस्टोरेंट सील (सांकेतिक- फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का सेंट्रल प्लाजा मॉल पर एक्शन
  • गुरुग्राम में मॉल के कई शोरूम व रेस्टोरेंट सील
  • अवैध निर्माण पर एक्शन

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा मॉल पर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने एक्शन लिया. इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने सेंट्रल प्लाजा मॉल के आधा दर्जन से ज्यादा शोरूम और रेस्टोरेंट सील कर दिए. बताया गया कि ये शोरूम और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बनाए गए थे. मॉल का आक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी लीगल नही मिला. 

दरअसल, गुरुग्राम के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के डीटीपी आरएस बाठ शुक्रवार को टीम के साथ गोल्फ कोर्स रोड स्थित सेंट्रल मॉल पहुंचे. यहां जब मॉल के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट की जांच की गई तो वह ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट अवैध पाया गया.

जिसके बाद डीटीपी आरएस बाठ द्वारा तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मॉल में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध तरीके से बनाए गए शोरूम व रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. डीटीपी के अनुसार पहले भी इस मॉल में कुछ दुकानें सील की गईं थीं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसे डीसील कर दिया गया. 

जिसके बाद शुक्रवार को जब यहां के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट की जांच की गई तो सर्टिफिकेट अवैध पाया गया. ऐसे में एक्शन लेते हुए कई शोरूम को सील कर दिया गया. डीटीपी का कहना है कि इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीटीपी ने सेन्ट्रल प्लाजा मॉल में स्थित पिज्जा हट, चायोज जैसे कई बड़े रेस्टोरेंट भी सील कर दिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement