scorecardresearch
 

थाना प्रभारी का हुआ प्रमोशन, थाना परिसर में जमकर लगे ठुमके

रविवार को सोनीपत के राई पुलिस थाने में महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाये. मौका था राई थाने के प्रभारी रहे सुल्तान सिंह की विदाई का. महिलाओं का डांस देखने के लिए राई ब्लॉक के कई गांव के लोग भी पहुंचे. थाने के अंदर ही सामियाना लगाकर महिलाओं से डांस करवाया गया.

Advertisement
X
सोनीपत के राई पुलिस थाने में महिला डांसर
सोनीपत के राई पुलिस थाने में महिला डांसर

रविवार को सोनीपत के राई पुलिस थाने में महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाये. मौका था राई थाने के प्रभारी रहे सुल्तान सिंह की विदाई का. महिलाओं का डांस देखने के लिए राई ब्लॉक के कई गांव के लोग भी पहुंचे. थाने के अंदर ही सामियाना लगाकर महिलाओं से डांस करवाया गया.

दरअसल, सोनीपत में राई थाना प्रभारी सुल्तान सिंह की पदोन्नति कर डीएसपी बनाया गया है और उनका ट्रांसफर भी किया गया है. ऐसे में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसे राई गांव की सरपंच कमला देवी के पुत्र प्रदीप कुमार ने करवाया था. वहीं थाने में महिला डांसरों का नाच देखने आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस सफाई भी देती दिखी और कहा कि पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा संबध बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

समाजसेवी जयबीर गहलावत ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम से लोगों में गलत मैसेज जायेगा. पुलिस अधिकारियों को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हे जैसे ही थाने में इस तरीके के डांस की सूचना मिली तुरंत इसको बंद करवाया गया.

Advertisement

पुलिस डीएसपी सतीश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम राई गांव के सरपंच के बेटे प्रदीप की ओर से आयोजित किया गया था. पुलिस इस पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि पुलिस की इजाजत के बिना थाने में ऐसे कार्यक्रम कैसे आयोजित किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement