scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा की नायब सिंह सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, ध्वनिमत से हासिल किया विश्वास मत

aajtak.in | चंडीगढ़ | 13 मार्च 2024, 2:38 PM IST

हरियाणा की नई नायब सिंह सरकार आखिरकार विश्वास मत हासिल करने में कामयाब रही. बुधवार को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में सैनी सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया. हालांकि, इस प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हुई. बल्कि, ध्वनिमत से ही प्रस्ताव पास हो गया.

Nayab saini Nayab saini

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को विश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया, जो ध्वनिमत से पास हो गया. यानी हरियाणा की नई सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. बता दें कि कल (12 मार्च) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था. एक दिन पहले ही अचानक मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ घंटों बाद ही नायब सिंह सैनी ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली थी.

2:38 PM (एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट में पास हुई नायब सरकार

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा की नई नायब सैनी सरकार बुधवार को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है. आज सदन में प्रस्ताव ध्वनिमत से पास किया गया. हालांकि, इस दौरान विपक्ष यह मांग करता रहा कि प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जानी चाहिए.

12:50 PM (एक वर्ष पहले)

विश्वासमत के लिए अब BJP को चाहिए सिर्फ 39 विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा विधानसभा में जेजेपी के 10 विधायकों के अलावा कांग्रेस से किरण चौधरी, निर्दलीय विधायक बलराज कुण्डू और अभय चौटाला सदन में मौजूद नहीं हैं. कुल 77 विधायक ही सदन में मौजूद हैं. इसलिए अब बीजेपी को विश्वासमत साबित करने के लिए सिर्फ 39 विधायक ही चाहिए. बता दें कि बीजेपी के पास पहले ही 41 विधायक हैं. 6 निर्दलीय विधायक और गोपाल कांडा भी सदन में उपस्थित हैं.

11:30 AM (एक वर्ष पहले)

जेजेपी विधायकों में पड़ सकती है फूट

Posted by :- akshay shrivastava

सीएम नायब सैनी ने विश्वासमत पेश कर दिया है. अब इस पर वोटिंग होगी. वहीं, नायाब सरकार के फ्लोर टेस्ट के साथ ही आज जेजेपी विधायकों में फूट पड़ सकती है. बताया जा रहा है कि जेजेपी में विधायकों के दो गुट बन चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा और रामकरण काला हैं. वहीं, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, रामनिवास सुरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह और जोगीराम सिहाग नाराज बताए जा रहे हैं. कल दिल्ली में हुई जेजेपी की बैठक में इन 5 विधायकों ने दूरी बनाई थी. इनमें से ही चार आज शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. नाराज विधायकों की बीजेपी से नजदीकी बढ़ रही है, ऐसे में आज फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी विधायकों की फूट नजर आ सकती है. वही हिसार में आज जेजेपी की रैली है, जहां पर जेजेपी की तरफ से आगामी ऐलान किया जाना है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत दूसरे विधायक रैली में रहेंगे या विधानसभा में रहेंगे यह भी देखने योग्य है.

(इनपुट: कमलजीत संधू)

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

व्हिप के बाद भी विधानसभा पहुंचे 4 विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

दुष्यंत चौटाला के व्हिप जारी करने के बाद भी फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी के चार विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. दरअसल, क्रॉस वोटिंग के डर से जेजेपी ने विधायकों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था, जिसमें विश्वासमत के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया था. इन चार विधायकों के नाम जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम और देवेंद्र बबली है.

Advertisement
11:03 AM (एक वर्ष पहले)

JJP ने विधायकों को जारी किया व्हिप

Posted by :- akshay shrivastava

आज होने वाले फ्लोर टेस्ट में बागियों को शामिल होने से रोकने के लिए जेजेपी ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. तीन लाइन के व्हिप में विधायकों से विश्वासमत के दौरान अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया है. दरअसल बागी विधायकों के बीजेपी को क्रॉस वोटिंग करने से जेजेपी की फजीहत हो सकती है. इस फजीहत से बचने के लिए ही व्हिप जारी किया गया है.

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

बहुमत साबित करने के लिए बुलाया गया विशेष सत्र

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है. सैनी ने फ्लोर पर बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा है. सैनी ने कहा, हमने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनसे बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने को कहा है ताकि बीजेपी सरकार सदन में अपना बहुमत साबित कर सके. इससे पहले खट्टर ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अचानक इस्तीफा दे दिया था. उसके कुछ घंटे बाद सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

10:42 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी को 48 विधायकों का समर्थन

Posted by :- Udit Narayan

 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 सदस्य हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है. सदन में जेजेपी के 10 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के पास एक विधायक है. लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के बीच जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन लगभग टूट गया है.

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

परिस्थितियां बदलती रहती हैं: विज

Posted by :- Udit Narayan

बुधवार को बीजेपी नेता अनिल विज का बयान आया है. उन्होंने कहा, मैं बीजेपी का भगत हूं. परिस्थिति बदलती रहती हैं. मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अब तो और ज्यादा काम करूंगा.

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट

Posted by :- Udit Narayan

हरियाणा विधानसभा में थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है. सीएम सैनी के साथ पांचों मंत्री भी विधानसभा पहुंच गए हैं. पूर्व सीएम खट्टर भी विधानसभा में माैजूद हैं और विधायकों से बात कर रहे हैं. उधर, नाराज चल रहे पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं बीजेपी का भगत हूं. अब और ज्यादा मेहनत करूंगा.

Advertisement
Advertisement