भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 90 में से 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इनमें सात महिलाएं हैं.
पार्टी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आने वाले चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना कलां से टिकट दिया है. वहीं हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके कृष्ण गहलावत को राय से चुनाव मैदान में उतारा गया है. प्रदेश सचिव अनिल विज को अंबाला कैंट और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकूला से टिकट मिला है.
बीजेपी ने प्रवक्ता रहे कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से टिकट दिया है. बादली से ओमप्रकाश धनखड़ और महेंद्रगढ़ से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रामविलास शर्मा चुनाव लड़ेंगे. सोनीपत से एक बार फिर कविता जैन को ही लड़ाने का फैसला किया गया है. संतोष यादव अतेली से चुनाव लड़ेंगे.
इन नामों पर फैसला बीजेपी की नई केंद्रीय चुनाव समिति ने किया है. इस समिति से हाल ही में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को बाहर कर दिया गया था. मंगलवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में 43 नामों को हरी झंडी दे दी गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 27 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इसी हफ्ते यहां विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है.