हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता ने नई, पुरानी हर कांग्रेस और उसकी प्रत्येक टीम को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी.
शर्मा ने 'भाषा' से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा में नई कांग्रेस, पुरानी कांग्रेस या उसकी किसी टीम के लिए कोई जगह नहीं होगी. राज्य की जनता ने कांग्रेस की ए टीम या बी टीम को जड़ से उखाड़ फेंकने और बीजेपी को पूरे बहुमत के साथ जनादेश देने का मन बना लिया है.
राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने का दावा करते हुए हरियाणा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, हरियाणा में हमने 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगर इसे विधानसभा सीटों के रूप में देखें तब 72 विधानसभा सीटों में हमने 54 में जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम राज्य में 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें बहुमत के साथ जनादेश मिलने का विश्वास है. हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) से गठबंधन टूटने के लिए कुलदीप विश्नोई को जिम्मेदार ठहराते हुए शर्मा ने कहा कि एचजेसी के प्रमुख कुलदीप विश्नोई ने एकतरफा ढंग से काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गठबंधन तोड़ दिया. इसे जनता देख रही है और चुनाव में उचित सबक सिखाएगी.
रामविलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) कांग्रेस से टूटकर बनी थी. भजन लाल की जगह हुड्डा को मुख्यमंत्री बना दिया गया था, इस पर भजन लाल कांग्रेस से अलग हो गए थे. उनके पुत्र कुलदीप विश्नोई उसी विरासत को संभाल रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह से विश्नोई कांग्रेस से अलग हुए विनोद शर्मा और गोपाल कांडा जैसे लोगों से गठजोड़ कर रहे हैं. राज्य की जनता इसे नापसंद करती है और इन्हें सबक सिखाएगी.
शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में चार विजय संकल्प यात्रा शुरू करके प्रदेश के हर कोने में जनता से सीधे संपर्क करने का अभियान शुरू किया है. यह कार्यक्रम 31 अगस्त को पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और जे पी नड्डा क्रमश: हथिन, जींद, झग्जर और पानीपत में इसका समापन करेंगे.