scorecardresearch
 

सिर पर सेहरा, नौकरी की मांग और गुस्सा... दूल्हा बनकर युवाओं ने निकाली 'बेरोजगारों की बारात', देखिए तस्वीरें

हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली गई. इसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने किया. इस बारात में भारी संख्या में युवा दूल्हे बनकर शामिल हुए. इस अनोखे प्रदर्शन में लोग बैंड-बाजे, डीजे, ढोल और नगाड़े पर थिरकते दिखे. इस दौरान नवीन ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
रोहतक में बेरोजगारों की बारात
रोहतक में बेरोजगारों की बारात

हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में रोहतक में अनोखा प्रदर्शन हुआ. नवीन के नेतृत्व में बेरोजगारों की बारात निकाली गई. इसमें लोग बैंड-बाजे, डीजे, ढोल और नगाड़े पर थिरकते दिखे. बड़ी संख्या में युवा इस बारात में दूल्हा बनकर शामिल हुए. 

गौरतलब है कि नवीन के नेतृत्व में मान सरोवर पार्क से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय तक बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया. इस बारात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की थी.

Procession of unemployed in Rohtak

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज के समय में हरियाणा में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं. हरियाणा में बीस लाख के करीब बेरोजगार हैं. सरकार इन बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर स्थायी रोजगार दे. यह सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की बजाय बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है.

Procession of unemployed in Rohtak

उन्होंने कहा कि CET परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए. 11 लाख युवक-युवतियों ने परीक्षा दी हुई है. सरकार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करे. इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल की जाए. अगर सरकार राज्य के बेरोजगारों को नौकरी नहीं देती है, तो ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

Procession of unemployed in Rohtak

वहीं, दूल्हा बने सोनू मलिक ने कहा कि हरियाणा में लाखों युवा बेरोजगार हैं. नौकरी नहीं होने से युवा सड़कों पर घूम रहे हैं. आज प्रदेश भर से युवा दूल्हे बनकर आए हैं. हमारी मांग है कि सरकार रोजगार दे.

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)

 

Advertisement
Advertisement