गुरुग्राम में साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को पुलिस ने चार संदिग्ध साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अकिल हुसैन, तारीफ, तालीम और सलीम शामिल हैं.
साइबर थाना नूंह में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से ऑनलाइन ठगी से जुड़े कई चैट और साक्ष्य मिले हैं. इनमें से कुछ के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत दर्ज है. पुलिस का मानना है कि ये आरोपी एक बड़े साइबर क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे.
4 ठग चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों को शनिवार को नूंह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साइबर अपराधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टास्क फोर्स और तकनीकी उपकरणों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है.
साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं. पुलिस आम लोगों से अपील कर रही है कि वो किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंकिंग संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें.
इस गिरफ्तारी से जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को अहम सफलता मिली है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है.