करनाल स्थित एक नारी निकेतन के बाथरूम के अंदर दो लड़कियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस अत्यंत सुरक्षा वाले आश्रयगृह में करीब 17 साल की अवस्था वाली दोनों ही लड़कियों को पानी की पाइप से लटकते हुये पाया गया.
ये दोनों लड़कियां कथित रूप से 23 जून को दीवार लांघकर नारी निकेतन से फरार हो गई थी लेकिन कैथल जिले में पकड़े जाने के बाद उन्हें अगले दिन वापस लाया गया.
इस बीच मंगलवार शाम को हाजिरी के दौरान दोनों को फिर से लापता पाया गया था. बाद में उन्हें फांसी पर लटकता पाया गया.
महेन्द्रगढ़ और कैथल जिलों की रहने वाली इन लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
जिला प्रशासन ने सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं.