दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर गुरुवार को कापसहेड़ा में छात्राओं और पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल की बदहाली के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
यहां के समालखा के सरकारी स्कूल में छात्राओं के बैठने तक की कोई जगह नहीं है. पानी भरे हॉल में छात्राओं को भेड़-बकरियों की तरह भरकर पढ़ाई करवाई जा रही है. स्कूल में पीने का पानी नहीं है, छात्राओं के शौचालय भी बेहद गंदे हैं. गुस्साए अभिभावकों और छात्राओं ने स्कूल के बाहर और सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया.
छात्राओं का आरोप है कि कई बार स्कूल प्रशासन से इन बदइंजतामी को लेकर शिकायत की गई है लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.