हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी नागरिक रेवाड़ी के रामपुरा थाना क्षेत्र के साहरणवास गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को वहां छापेमारी की और इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक भारत में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे. उनके पास किसी प्रकार के पासपोर्ट या वीजा जैसे वैध दस्तावेज नहीं थे.
पुलिस ने विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब और कैसे भारत आए.
पुलिस की इस कार्रवाई से ईंट भट्टे क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि अवैध नागरिकों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने का अभियान जारी रहेगा. बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने भी अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. इनमें से कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे.