scorecardresearch
 

अंबाला-लुधियाना हाईवे पर बड़ा हादसा, स्टॉल में घुसी कैंटर, एक की मौत, पांच घायल

अंबाला-लुधियाना हाईवे पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कैंटर एक स्टॉल में जा घुसा. हादसे में सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. मृतक बाइक से सफर कर रहा था और गर्मी से राहत पाने के लिए स्टॉल पर रुका था. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई जिसके पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

हरियाणा के अंबाला-लुधियाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित कैंटर वाहन सड़क किनारे लगे स्टॉल में घुस गया. इस दुर्घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा अंबाला शहर के निकट हुआ, कैंटर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज गति से चलते हुए सड़क किनारे लगे स्टॉल में जा घुसा. चबील स्टॉल गर्मियों के दौरान राहगीरों को मीठा और ठंडा पानी मुफ्त में पिलाने के लिए लगाए जाते हैं. हादसे के वक्त कई लोग स्टॉल पर मौजूद थे और कुछ वाहन भी वहीं खड़े थे.

हादसे में फीरोज नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वह सहारनपुर का निवासी था और अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से खरड़ जा रहा था. गर्मी के चलते दोनों ने स्टॉल पर रुककर मीठा पानी पीने का फैसला किया था, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अस्थायी स्टॉलों के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें. वहीं, पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोने के चलते यह दुर्घटना हुई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement