गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा आज टोक्यो ओलंपिक से गोल्ड जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव खण्डरा पहुंचे. नीरज मंगलवार को समालखा से मडलौडा होते हुए पानीपत जिले में अपने गांव पहुंचे.
गांव में उनके स्वागत के लिए लोगों में पूरा जोश है. नीरज का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयारियां की गईं. गांव के हर घर का युवा तैयारियों में सहयोग कर रहा है और पूरे गांव में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाये गए हैं.
विशाल पांडाल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस तरह से नीरज ने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है तो उनके पैतृक गांव के लोग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. गांव की चार गलियों में लम्बे-चौड़े पांडाल बनाये गये हैं.
शुरुआत से ही पूरे गांव में नीरज के बड़े-छोटे होर्डिंग्स लगवाये गये हैं. पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है.
नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि नीरज बुधवार शाम 5 बजे तक गांव में रुकेंगे. इसके अलावा मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाये जा रहे हैं.