वनतारा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एसआईटी गठन के आदेश दे दिए गए हैं. पूर्व जस्टिस चिल्मेश्वर इस एसआईटी की अध्यक्षता करेंगे. यह एसआईटी जानवरों की खरीद-फरोख्त के पूरे मामले की जांच करेगी. कई अलग-अलग जगहों पर आरोप लगाए गए थे. महाराष्ट्र से एक हथिनी को लेकर भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किए थे और कई आरोप लगाए थे.