scorecardresearch
 
Advertisement

वडोदरा पुल हादसे से पहले ही कमजोर हालत को क‍िया गया था आगाह, देखें Video

वडोदरा पुल हादसे से पहले ही कमजोर हालत को क‍िया गया था आगाह, देखें Video

वडोदरा में एक पुल ढहने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और आशंका है कि नदी में अभी भी कुछ शव हो सकते हैं. यह पुल 40 साल पुराना बताया जा रहा है, जबकि रोड एंड बिल्डिंग विभाग के एग्ज़िक्यटिव इंजीनियर ने इसकी आयु 100 साल बताई थी और दावा किया था कि इसमें कोई क्षति नहीं थी. 9 दिन पहले ही स्थानीय यूट्यूबर्स लगातार इस पुल की कमजोर हालत को उजागर कर रहे थे और आज 9 दिन पहले का एक वीडियो भी चल रहा है जो पुल की बेहद कमजोर हालत को बयां कर रहा है.

Advertisement
Advertisement