वडोदरा में एक पुल ढहने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और आशंका है कि नदी में अभी भी कुछ शव हो सकते हैं. यह पुल 40 साल पुराना बताया जा रहा है, जबकि रोड एंड बिल्डिंग विभाग के एग्ज़िक्यटिव इंजीनियर ने इसकी आयु 100 साल बताई थी और दावा किया था कि इसमें कोई क्षति नहीं थी. 9 दिन पहले ही स्थानीय यूट्यूबर्स लगातार इस पुल की कमजोर हालत को उजागर कर रहे थे और आज 9 दिन पहले का एक वीडियो भी चल रहा है जो पुल की बेहद कमजोर हालत को बयां कर रहा है.