scorecardresearch
 
Advertisement

MBA चायवाले की कहानी: टी-स्टॉल से ऐसे क‍िया करोड़ों का कारोबार

MBA चायवाले की कहानी: टी-स्टॉल से ऐसे क‍िया करोड़ों का कारोबार

Prafull का Cafe Ahmedabad के वस्त्रापुर इलाके में है. उन्होंने भारत के टॉप Business schools में काफी मुश्किल से दाखिला लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का टी-स्टॉल खोलने का फैसला किया. हालांकि, ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने आखिरकार 2017 में 8,000 रुपये निवेश कर अपना बिजनेस शुरू किया. Prafull जानते थे कि भारतीयों को Chai से बेहद प्यार है, इसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए उन्होंने इस Business को चुना. एक साल के भीतर उनकी बिक्री बढ़ गई और उन्होंने चाय के साथ स्नैक्स बेचना भी शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement