यह बुलेटिन गुजरात की प्रमुख राजनीति, सामाजिक घटनाओं तथा प्रमुख मामले उजागर करता है. आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल को खांडेलधाम संगठन का अध्यक्ष बनाकर पॉलिटिकल लॉन्चिंग माना जा रहा है. गुजरात में राजनीतिक हलचल तगड़ी हो रही है. साथ ही अहमदाबाद में एक दुखद मर्डर सुसाइड, मेहसाणा के गांव में लाल जहर निकलने का संकट और साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश जैसी घटनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई है.