scorecardresearch
 
Advertisement

Morbi Bridge Accident: 100 की क्षमता से ज्यादा को एंट्री, सेकेंड्स में टूटे मोटे तार, उखड़े नट, देखें ग्राउंड जीरो से आजतक की रिपोर्ट

Morbi Bridge Accident: 100 की क्षमता से ज्यादा को एंट्री, सेकेंड्स में टूटे मोटे तार, उखड़े नट, देखें ग्राउंड जीरो से आजतक की रिपोर्ट

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गए. इस हादसे में बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 100 की क्षमता से ज्यादा को एंट्री दी गई और तस्वीरें जो सामने आई हैं उसमें लोग भारी संख्या में दिख रहे हैं और पुल हिलाते दिख रहे थे. आजतक घटनास्थल पर पहुंचा और देखा कि कैसे ये हादसा हुआ, कैसे इतने मोटे तार पतले तारों की तरह टूट गए, ग्राउंड जीरो से देखें आजतक की स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement