लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में संकट और अधिक गहरा गया है. मानसून के दस्तक होने के साथ ही उत्तर भारत में मुसीबत की मार पड़ी और कई इलाके बाढ़ में डूबने लगे. गुजरात में भी खूब बारिश हो रही है और इसके कारण राज्य के अलग-अलग शहरों में स्थिति बेकाबू है. नवसारी और डांग में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अम्बिका और पूर्णा नदियां उफान पर हैं.