अमेरिका जाने के लिए निकला गुजरात के साबरकांठा का एक नौजवान भरत देसाई पिछले चार महीने से लापता है. उसकी कोई खोज खबर नहीं मिल रही. भरत देसाई की तरह नौ और लोग भी अमेरिका जाने के लिए निकले थे और उनकी भी कोई जानकारी नहीं मिल रही. जिन एजेंटों ने लाखों रुपयो में अमेरिका पहुंचाने की डील की थी उनसे भी कोई सुराग नहीं मिल रहा.