वो 3 दिसंबर 2024 का दिन था. जब गुजरात पुलिस ने एक ऐसे कातिल को गिरफ्तार किया, जो अब तक एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनभर लोगों को जान ले चुका है. वो कातिल नवल सिंह चावड़ा नाम का एक दरिंदा था, जिसने तंत्रमंत्र के नाम पर 12 लोगों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. और इस बात का खुलासा भी उस कातिल ने पुलिस के सामने खुद किया. अहमदाबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी एक कारोबारी के मर्डर केस को लेकर की थी. लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान जब उस कातिल ने अपनी जबान खोली तो पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. लेकिन इस केस में हैरान करने वाला मोड तब आया, जब पुलिस कस्टडी के दौरान उस कातिल की मौत हो गई.