मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने गुजरात की दो फार्मा कंपनियों के उत्पादों को लेकर गुजरात सरकार को जानकारी दी थी. इस पर गुजरात सरकार ने कार्रवाई की. स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पंत ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की रिपोर्ट के बाद दो कंपनियां, सेफ फार्मा और फार्मा, जो गुजरात में स्थित हैं, उनके कफ सिरप से बच्चों की मौत हुई थी. इन कंपनियों के उत्पादों को 'नॉट स्टैंडर्ड' पाए जाने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया है.