गुजरात के स्थापना दिवस पर 1 मई को भव्य आयोजन किया गया. करीब 30 राज्यों के राजभवन कार्यक्रम आयोजित किए गए. पारंपरिक परिधान इन कार्यक्रमों की एक विशेषता रही. जूनागढ़ में पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई गई वहीं जामनगर में सरकार का भव्य कार्यक्रम रखा गया. देखें गुजरात से जुड़ी खबरें.