गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में बेमौसम बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने किसानों से बातचीत करके उनकी फसल नुकसान की स्थिति का जायजा लिया और सरकार की तरफ से जल्द राहत पैकेज की घोषणा का आश्वासन दिया. वहीं, अमरेली जिले के जीरा गांव में उद्योगपति बाबूभाई जीरावाला ने अपनी मां की पुण्यतिथि के अवसर पर 290 किसानों का 30 साल पुराना कर्ज चुका कर पूरे गांव को कर्जमुक्त किया.