गुजरात एटीएस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. यह गिरफ्तारियां नोएडा, दिल्ली और गुजरात से हुई हैं. एटीएस कई दिनों से इन संदिग्धों पर नजर रख रहा था. गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध गजवा-ए-हिंद की तैयारी कर रहे थे. ये लोग देश के अलग-अलग शहरों में बैठकर मुसलमानों को भड़का रहे थे. इनका मकसद धर्म के आधार पर हिंसा फैलाना और शरीयत लागू करना था.