गुजरात के मेहसाणा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां वसाई गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. रिक्शा में सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.