आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार है और देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान गणेश का स्वागत किया जा रहा है. उनकी आगमन यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी मौके पर गुजरात के वडोदरा में एक घटना सामने आई है. देर रात 3:00 बजे के आसपास निर्मल पार्क युवक मंडल गणपति सवारी के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंके. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.