गुजरात में दिल्ली मॉडल पेश कर केजरीवाल पीएम मोदी के गढ़ में उलटफेर की कोशिशों में जुटे हैं. केजरीवाल चुनाव से पहले पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सोमवार को एक दिन में अहमदाबाद में समाज के तीन तबकों से मुलाकात की, ऑटो चालकों , व्यापारियों और वकीलों से उनकी दिक्कतों परेशानियों पर बात की और एक बार आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की. देखें गुजरात आजतक.