अहमदाबाद में नगर निगम ने चंडोला तालाब, ईसनपुर तालाब, सरदारनगर के कमल तालाब के बाद वटवा के वानरवट तालाब के आसपास बनाए गए अवैध मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है. इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नगर निगम की टीम ने कड़ी कार्रवाई की. जिन घरों में लोग रह रहे थे उन्हें सुरक्षा मंडल शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. देखें प्रभावित लोग क्या बोले.