गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आतंकियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है. ATS ने नोएडा, दिल्ली और गुजरात से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ये संदिग्ध गजवा-ए-हिंद की तैयारी कर रहे थे और देश के अलग-अलग शहरों में बैठकर मुसलमानों को भड़का रहे थे. ये लोग देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे, धर्म के आधार पर हिंसा फैला रहे थे और जमूरियत को हटाकर शरीयत लागू करने के लिए लोगों को रेडिकलाइज कर रहे थे.