अहमदाबाद में चंडोला झील के आसपास 8000 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का दूसरा चरण शुरू हो गया है, यह क्षेत्र कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का केंद्र बन गया था. अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस ऑपरेशन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है, जिसमें 50 से अधिक बुलडोजर और 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.