नॉनवेज बेचने वालों पर ये एक्शन गुजरात में हो रहा है, लेकिन इसकी चोट देशभर में पहुंच रही है क्योंकि गुजरात में नॉनवेज खाने वालों का स्वाद जैसे एक ही झटके में झटक लिया है. अब इसे कौन सा फरमान कहें, तुगलकी फरमान तो कतई नहीं कह सकते, क्योंकि तुगलक के राज में तो नॉनवेज खाने की खुल्ली छूट रही होगी. लेकिन अहमदाबाद नगर निगम ने नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ़ फऱमान जारी कर दिया है. अब इस फऱमान का पालन करते हुए नॉनवेज बेचने वालों की दुकानें उठना शुरू हो गई हैं. नॉनवेज के शौकीनों की बात छोड़िए, पहले बेचने वालों के दिल पर क्या बीत रही है, उसे आपको सुना देते हैं. साथ ही जानिए कि इस फरमान के पीेछे क्या है अहमदाबाद नगर निगम का तर्क.
The Ahmedabad Municipal Corporation has decided to remove non-veg food stalls from public roads and those operating 100 metres from schools and religious places. Know why Ahmedabad banned sale of non-veg food items on roads.