गुजरात में पेपर लीक मामले को उजागर कर सुर्ख़ियों में आए व्हिसलब्लोअर और आप नेता युवराज सिंह जडेजा ने एक बड़ा आरोप लगाया है. जडेजा ने कहा है कि एक व्यक्ति बिना परीक्षा पास किए हाई सिक्योरिटी वाले गुजरात पुलिस अकादमी के अंदर सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग लेता है और किसी को जानकारी नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति गुजरात पुलिस अकादमी में पुलिस उप निरीक्षक की ट्रेनिंग ले रहा था, जो कि सबसे उच्च सुरक्षा वाला स्थान है. जडेजा ने कहा कि उसका नाम रिजल्ट में नहीं था, उसने परीक्षा भी पास नहीं की थी. ट्रेनिंग के दौरान उसे एक माह का वेतन भी मिला. अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. युवराज सिंह राज्य में कई बार पेपर लीक के मामले को उजागर कर चुके हैं.
युवराज सिंह जडेजा के अनुसार, उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला जो करई, गुजरात पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था. जडेजा ने आरोप लगाया कि कहा कि एक साल पहले परीक्षा हुई थी और 1382 पद खाली थे. बिना सत्यापन के और शायद दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर व्यक्ति को पुलिस अकादमी में प्रवेश मिल गया.
जडेजा ने कहा कि पेपर लीक के दिन गए. अब रिश्वत और धोखाधड़ी से सीधे गुजरात सरकार के विभाग में नौकरी मिल जाती है.
व्हिसलब्लोअर ने यह भी मांग की कि करई अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है. इसमें आम आदमी पुलिस अकादमी में जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन यहां एक व्यक्ति को प्रवेश मिल जाता है और वह पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए ट्रेनिंग लेता है. जडेजा ने कहा कि असामाजिक तत्व और आतंकवादी ऐसे अति संवेदनशील इलाके में घुस सकते हैं.
जडेजा ने इस मामले में शामिल अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की संलिप्तता के बिना ऐसा अपराध संभव नहीं है. जडेजा ने कहा कि अब सभी उम्मीदवारों का सत्यापन किया जाना चाहिए. वहीं, सूत्रों ने कहा कि व्यक्ति को करई गुजरात पुलिस अकादमी से हिरासत में लिया गया है और उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई है.