गुजरात के सूरत शहर में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. सचिन थाना क्षेत्र के स्वस्तिक प्लाजा स्थित बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक की शाखा में एक लुटेरे ने दो महिला कर्मचारियों और एक ग्राहक को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और 3 लाख 75 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया. घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब बैंक में रोज की तरह कामकाज चल रहा था.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक युवक सिर पर सफेद टोपी और पीठ पर बैग लिए बैंक में दाखिल हुआ. थोड़ी ही देर में उसने कैशियर को गन दिखाकर बाहर बुलाया और ग्राहक समेत तीनों को अंदर एक जगह खड़ा कर दिया. इसके बाद उसने महिला कर्मचारी को निर्देश दिया कि कैश काउंटर से पैसे निकालकर उसके बैग में रखें. करीब 15 मिनट तक लुटेरा बैंक में मौजूद रहा और सभी को डराता-धमकाता रहा.
यह भी पढ़ें: कंबोडिया भाग रहे साइबर ठग को सूरत पुलिस ने दबोचा, चीनी गैंग की मदद से कर रहा था ठगी
घटना के तुरंत बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डीसीपी राजेश परमार सहित सूरत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पांच टीमों का गठन कर दिया गया है जो आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके की तलाशी ले रही हैं.
बैंक की महिला कर्मचारी युक्ति जैन ने बताया कि आरोपी ने सिल्वर रंग की गन दिखाई और कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि कैश निकालकर बैग में रखो. उसने कैश निकालने के बाद बैग में भरवाया और पैदल ही वहां से फरार हो गया. युक्ति ने यह भी बताया कि आरोपी बहुत शांत अंदाज में अंदर आया और सब कुछ तेजी से करके चला गया.
मामले में DCP ने कही ये बात
डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और बैंक के अन्य स्टाफ से पूछताछ जारी है.