scorecardresearch
 

हिट एन्ड रन केस: पत्नी समेत शराब पार्टी करते पकड़ा गया विस्मय शाह

अहमदाबाद के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले बीएमडब्लयू हिट एन्ड रन के केस में प्रमुख आरोपी विस्मय शाह, उसकी पत्नी, उसका साला और दूसरे दोस्त को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में विस्मय शाह (तस्वीर- इंडिया टुडे)
पुलिस की गिरफ्त में विस्मय शाह (तस्वीर- इंडिया टुडे)

अहमदाबाद के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले बीएमडब्लयू हिट एन्ड रन के केस में प्रमुख आरोपी विस्मय शाह, उसकी पत्नी, उसका साला और दूसरे दोस्त को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने अहमदाबाद के बालाजी कुटीर फार्म हाउस पर छापेमारी कर शराब के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया. विस्मय शाह के पिता अमित शाह शहर के जाने माने डॉक्टर हैं.

विस्मय शाह पहली बार तब चर्चा में आया था जब उसकी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से रात के वक्त शराब के नशे में बाइक पर सवार दो दोस्तों का एक्सीडेन्ट हुआ था. ये एक्सीडेन्ट इतना खतरानाक था कि बाईक सवार शख्स वारदात की जगह से करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा था. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था.

गौरतलब है कि कोर्ट ने विस्मय को सजा भी सुनाई थी और फिलहाल वो अपनी शादी को लेकर कोर्ट से जमानत पर रिहा था. 13 दिसंबर को विस्मय कि शादी थी, उसी की पार्टी के लिए ये दोस्त फार्म हाउस पर मिले थे. गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही विस्मय शाह की हनीमून के लिए विदेश जाने की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि भारत में भी घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं, उसे विदेश जाने के लिए अनुमती नहीं दी जा सकती.

Advertisement

ऐसे में बुधवार को एक बार फिर विस्मय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें उसके साथ उसकी पत्नी भी शामिल है. पुलिस ने फार्म हाउस से हुक्का, बियर की बोतलें और मर्सिडीज कार भी बरामद की है. पुलिस ने विस्मय पर प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement