scorecardresearch
 

'जिन बूथों पर पार्टी को वोट नहीं मिला वहां मत खर्च करें फंड', वडोदरा BJP अध्यक्ष का विवादित बयान

वडोदरा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद हेमांग जोशी के अभिनंदन समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए, शहर के बीजेपी अध्यक्ष विजय शाह ने सुझाव दिया कि विकास के प्रयासों को उन क्षेत्रों और बूथों पर केंद्रित किया जाना चाहिए जहां पार्टी को वोट मिले हैं.

Advertisement
X
 वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष विजय शाह. (Photo: X/@VijayShah)
वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष विजय शाह. (Photo: X/@VijayShah)

भाजपा का नारा है  'सबका साथ, सबका विकास', लेकिन वडोदरा शहर के भाजपा अध्यक्ष विजय शाह 'जिसका साथ, उसका विकास' का नारा दे रहे हैं. रविवार को रावपुरा विधानसभा क्षेत्र में वडोदरा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद डॉ. हेमांग जोशी के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, डॉ. शाह ने सुझाव दिया कि विकास के प्रयासों को उन क्षेत्रों और बूथों पर केंद्रित किया जाना चाहिए जहां भाजपा को वोट मिले हैं. 

विजय शाह ने सलाह दी कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि उन क्षेत्रों में काम करने को प्राथमिकता दें जिन्होंने विभिन्न चुनावों में लगातार भाजपा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'हमें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि चाहे वह 2019, 2020 के निगम चुनाव हों, 2022 के विधानसभा चुनाव हों, या 2024 के लोकसभा चुनाव हों, भारतीय जनता पार्टी को हमेशा कुछ तय बूथों से ही वोट मिलते हैं. मैं रामपुरा विधानसभा की बात कर रहा हूं. यहां ऐसे बूथ हैं जहां हमें लगातार कोई वोट नहीं मिलता है या बहुत कम वोट मिलते हैं'.

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ बूथों पर, हमें 800-1000 वोटों में से सिंगल डिजिट में वोट प्राप्त हुए. निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि अपने प्रयासों को कहां प्राथमिकता देनी है. हमारे बजट के पैसे का उपयोग उन क्षेत्रों में काम करने के लिए न करें जहां हमें पिछले पांच, दस या पंद्रह वर्षों से वोट नहीं मिले हैं. अब हमारे लिए सोचने का समय आ गया है'. हालांकि, विजय शाह के बयान से भाजपा ने कन्नी काट ली है. मांजलपुर के विधायक योगेश पटेल ने डॉ. शाह की इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई.

Advertisement

योगेश पटेल ने विजय शाह की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा, 'वडोदरा शहर के भाजपा अध्यक्ष के आदेशों का पालन करना कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी नहीं है. यह उनकी निजी विचारधारा होगी और हो सकता है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया हो. मैं उनके बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. जब हम विधायक बनते हैं और विधानसभा में शपथ लेते हैं, तो हम जाति और पंथ के बीच भेदभाव नहीं करते हैं. विकास कार्यों पर सभी जातियों को समान अधिकार है. विकास कार्यों में भाजपा-कांग्रेस का भेद नहीं होना चाहिए. शहर में आज तक एक भी मुस्लिम विधायक नहीं बना, लेकिन मैंने सभी समुदायों को एक साथ रखकर सभी मतदाताओं की सेवा की है. जिन लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया, उनके लिए भी मैंने काम किया है. वोट तभी बढ़ेंगे जब हम जनता के लिए काम करेंगे'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement