scorecardresearch
 

अहमदाबाद में लोगों की मदद को आगे आया गोरक्षा ट्रस्ट, बांटे खुले नोट

2000 के नए नोट बदलने के लिए वह लोगों का नाम और कांटेक्ट नंबर ले रहे है जिसके बाद ही वह लोगों को खुले पैसे दे रहे है. ट्रस्ट की इस पहल से खुश व्यापारियों का कहना है खुले पैसों की परेशानी के बीच इन लोगों का काम सराहनीय है.

Advertisement
X
गुजरात में लोगों की मदद कर रहा ट्रस्ट
गुजरात में लोगों की मदद कर रहा ट्रस्ट

अहमदाबाद में गौरक्षा के लिए काम करने वाले जलाराम ट्रस्ट ने आज एक नई पहल की शुरुआत की. लोगों को बैंक से नए 2000 के नोट तो मिल रहे है लेकिन बाजार में उसके खुले होना मुश्किल है, इस समस्या को देखते हुए इस ट्रस्ट ने अहमदाबाद में लोगों को 2000 रुपये खुले देना शुरु किया है जिससे लोगों को मदद मिल सके.

2000 के नए नोट बदलने के लिए वह लोगों का नाम और कांटेक्ट नंबर ले रहे है जिसके बाद ही वह लोगों को खुले पैसे दे रहे है. ट्रस्ट की इस पहल से खुश व्यापारियों का कहना है खुले पैसों की परेशानी के बीच इन लोगों का काम सराहनीय है.

गौरतलब है कि देश भर में लोग पैसो के लिए बैंक और एटीएम के बाहर लाइनों में खड़े है और खुले नोटों की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement