scorecardresearch
 

न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, तंग आकर युवक ने दी जान, आरोपी अरेस्ट

देश भर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसकी चपेट में आये लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अपनी जान तक देनी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला सूरत से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया के जरिये एक 23 वर्षीय युवक को न्यूड वीडियो कॉल के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया. इससे तंग आकर बदनामी के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
सूरत में साइबर अपराधी गिरफ्तार
सूरत में साइबर अपराधी गिरफ्तार

सूरत में साइबर अपराधियों की करतूत के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामाले में  पुलिस ने जांच करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राजस्थान के अलवर का रहनेवाला शख्स को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बरकत अली है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह लोगो के लिए 'परी' है. 

इस परी ने कई लोगों को अबतक अपने जाल में फंसाया है.  सूरत के कतारगाम इलाके में रहनेवाले एक 23 वर्षीय युवक को भी इस परी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये संपर्क किया. दोनों में बातचीत हुई फिर वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल के बाद लड़के को उसका एक वीडियो आया जिसमें वो न्यूड चैट करते नजर आ रहा था. इसके बाद इस परी ने उसको ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया.

 पैसे न देने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. पहले 4500 रुपये फिर 3500 रुपये ले लिए और लगातार और पैसे को लेकर धमका रहा था. युवक ने आखिरकार बदनामी के डर से गत 9 सितम्बर को अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. सामान्य परिवार और शांत स्वभाव के लड़के की सुसाइड पुलिस के लिए गुत्थी बन गयी थी.

Advertisement

आखिरकार परिजनों ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला तो पता चला कि उसके व्हाट्सएप में परी नाम से प्रोफाइल बना रखी है. उससे उसकी बातचीत हो रही थी. चैट में उसके न्यूड फोटो और वीडियो कॉल थे. पैसे को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश शुरू की और परी की तलाश करते हुए राजस्थान के अलवर पहुंची.

पांच दिनों तक रेकी की और आखिरकार परी उर्फ बरकत अली को धर दबोचा. इस मामले में सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. सूरत पुलिस ऐसे ट्रैप में फंसने वाले लोगों से भी अपील कर रही है कि ब्लैकमेलिंग का शिकार न बने और पुलिस से संपर्क करे. पुलिस उसका नाम गुप्त रखकर जांच करेगी और उसको ऐसे ब्लैकमेलरों से बचाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement