scorecardresearch
 

सूरत में नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, 2.13 लाख का माल जब्त

सूरत के वराछा में पुलिस ने 22 दिन से चल रही नकली बागबान तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. आरोपी हर्षद काछड़िया गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने 2.13 लाख रुपये का मुद्दामाल जब्त किया. फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में तंबाकू पाउच, कच्चा माल और मशीनें बरामद हुई हैं. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Photo: Getty)
नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Photo: Getty)

गुजरात के सूरत शहर में नकली तंबाकू बनाने वाली एक फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह फैक्ट्री सूरत के वराछा क्षेत्र के तिरुपति नगर में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पिछले 22 दिनों से चल रही थी. 

जोन 1 डीसीपी आलोक कुमार की एलसीबी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से नकली बागबान तंबाकू बनाते हुए एक आरोपी हर्षद दलसुखभाई काछड़िया को गिरफ्तार किया है.

नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

मौके से पुलिस ने 2.13 लाख रुपये का मुद्दामाल बरामद किया. इसमें बागबान तंबाकू के 15,100 पाउच, 10-10 किलो के खुले तंबाकू से भरे 6 बैग, 1 किलो लूज़ तंबाकू, 1.75 किलो का रैपर रोल, 3 सिल्वर प्लास्टिक रैपर रोल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तंबाकू बनाने की मशीनें शामिल हैं.

पुलिस ने करीब 2.13 लाख रुपये का माल जब्त किया

पुलिस के मुताबिक आरोपी हर्षद काछड़िया पहले भी नकली माल बनाने और जुए के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नकली तंबाकू रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और बीते 22 दिनों में तंबाकू कहां-कहां बेचा गया. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्रवाई की और इसका वीडियो भी बनाया गया है. फिलहाल जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement