scorecardresearch
 

शादी के अगले ही दिन दूल्हे को लूटकर हुई फरार... सूरत में दुल्हन समेत 4 गिरफ्तार

सूरत की आठवां लाइंस पुलिस थाने ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अहमदाबाद के वेजलपुर में रहने वाले एक शख्स के साथ फर्जी तौर पर निकाह किया था. इसके बाद दूल्हे के साथ लूटकांड को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
नकली दुल्हन गैंग का भंडाफोड़
नकली दुल्हन गैंग का भंडाफोड़

सूरत की आठवां लाइंस पुलिस थाने ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अहमदाबाद के वेजलपुर में रहने वाले एक शख्स के साथ फर्जी तौर पर निकाह किया था और एक ही रात में दुल्हन, उसकी नकली मां, दो नकली बहनों और एक एजेंट ने एक लाख रुपए वसूल कर सूरत लौट आए थे. वहीं, दूल्हे ने उनसे संपर्क किया तो उसके फोन नंबर ब्लॉक कर दिए थे और बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद दूल्हे ने सूरत के नानपुरा इलाके में रहने वाली दुल्हन और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लुटेरी दुल्हन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सूरत की अठवा लाइंस पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए यह वही लोग हैं जिन्होंने फर्जी तौर पर अहमदाबाद के वेजलपुर में रहने वाले एक शख्स युआन खान नौशाद खान पठान के साथ निकाह रचाया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन लोगों में जरीना खातून पत्नी शकील अहमद शेतरंजी वाला उम्र 52 वर्ष है, जो मैरिज ब्यूरो चलाती है.

यह भी पढ़ें: दूल्हे का अनपढ़ होना पड़ा महंगा... रुपए न गिन पाने पर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बना लिया बंधक

सना पुत्री सलीम शमशेर पठान उम्र 18 वर्ष 2 महीने है, जिसने निकाह किया था. नरगिस बानू पत्नी अब्बास भाई खलीफा, मुस्कान पत्नी आसिफ इस्माइल शेख और शाहिस्ता बानू पत्नी आसिफ इस्माइल शेख है. इन सभी लोगों ने सना के साथ निकाह करने वाले इस मामले के शिकायतकर्ता को एक दूसरे का रिश्तेदार और माता पुत्री का संबंध बताया था. इसके बाद मुस्लिम रीति रिवाज से ऑटो चालक को मौलवी बताकर निकाह कराया था.

Advertisement

प्लान के तहत यह लोग निकाह के बाद और कुछ सामान देने के बहाने अहमदाबाद वेजलपुर दूल्हे के घर गए थे. इस दौरान दुल्हन ने अपने नकली माता पिता और बहन के सामने पति द्वारा मारपीट करने का ढोंग रचाया था और रोना धोना शुरू कर दिया था. यही बहाना बताकर दुल्हन की नकली माता और उसकी नकली बहने दूल्हे के पास से एक लाख रुपए वसूल कर और दूल्हे को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर दुल्हन को वापस सूरत ले आए थे.

नकली निकाह करवाने वाली गैंग का शिकार हुए दूल्हे ने सूरत आकर आठवां लाइंस पुलिस थाने में इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने उसी के तहत दुल्हन सहित उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement