उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दहेज का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां मांग पूरी न होने पर एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा ही नहीं, इधर मेहंदी लगाए दुल्हन इंतजार करती रह गई. दूल्हे ने 51 हजार रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर शादी टल गई. थके-हारे दुल्हन के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.