scorecardresearch
 

ट्रैफिक में फंसी तो छूट गई लंदन की फ्लाइट, रास्ते में मिली क्रैश की खबर...विमान हादसे में बाल-बाल बची महिला

अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. कई लोगों का पता नहीं लग पाया है जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित सामने आया है . इस बीच भरूच की एक महिला सामने आई जिसकी फ्लाइट ट्रैफिक जाम के चलते मिस हो गई थी. उन्होंने कहा -जरूर मेरे कोई अच्छे कर्म होंगे जो मैं बच गई.

Advertisement
X
विमान हादसे में बाल-बाल बचीं भूमि चौहान
विमान हादसे में बाल-बाल बचीं भूमि चौहान

अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. कई लोगों का पता नहीं लग पाया है जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित सामने आया है . ऐसे में उस विमान में सवार हुए हर व्यक्ति की अलग- अलग कहानियां सामने आ रही हैं. किसी की ये पहली फ्लाइट थी तो कोई किसी अपने के जन्मदिन के लिए जा रहा था.लेकिन यहां हम ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसे क्रैश हुई फ्लाइट में जाना तो था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह फ्लाइट में बैठ ही नहीं सकी.

दरअसल, गुजरात के भरूच की भूमि चौहान लंदन जाने के लिए एयरपोर्ट तो निकलीं लेकिन ट्रैफिक जाम के चलते वह एयरपोर्ट पहुंचने में लेट हो गईं और उनकी फ्लाइट मिस  हो गई. किसी ने ट्रैफिक जाम का इतना शुक्र कभी नहीं किया होगा जितने भूमि और उनके परिवार ने किया होगा, क्योंकि इसी के चलते भूमि की जान बच गई.

भूमि की मां ने कहा कि भगवान की कृपा है कि बेटी सही सलामत है. भूमि अपना छोटा बच्चा मेरे पास छोड़कर गई थी. बच्चे की किस्मत से भूमि की जान बच गई. भूमि अपने पति के पास लंदन जा रही थीं. भूमि ने बताया कि मैं 10 मिनट लेट पहुंची तो मेरा चेकइन नहीं हुआ और मुझे वापस भेज दिया गया. जब मैं वापस घर लौट रही थी तो क्रैश की खबर मिली. शायद मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे कि मैं बच गई.  घटना का पता लगते ही लगा जैसे नया जन्म मिला. लेकिन जिनके साथ हुई है, ये घटना दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकरा गया. इसके चलते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया. चीख पुकार मच गई. इस हादसे में अब तक सिर्फ एक व्यक्ति जीवित पाया गया है.

Input: विक्की जोशी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement