रामनवमी के मौके पर गुजरात के साबरकांठा और आणंद में बवाल हो गया. दोनों ही जिलों में रामनवमी के दौरान निकाले जा रहे शोभायात्रा पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. बवाल के दौरान दोनों ही जिलों में उपद्रवियों ने गाड़ियों और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आणंद जिले के खंभात में रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे शोभायात्रा के दौरान दूसरे गुट के लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों पर काबू पाया. बतायाजा रहा है कि खंभात के शक्करपुर इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान यात्रा पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया.
उपद्रवियों ने हंगामा करते हुए सरदार टावर के पास तीन दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी के बाद ASP सहित पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
साबरकांठा में पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले किया
उधर, साबरकांठा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की रामनवमी रैली पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि वीएचपी रामनवमी के मौके पर हिम्मतनगर के छापरीया इलाके में रामनवमी की यात्रा निकाल रही थी. इसी दौरान पथराव की वारदात को अंजाम दिया गया.
उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल, यहां हालात काबू में हैं. जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों समेत कई अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने की कोशिश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें