पद्मावती फिल्म को लेकर शेरसिंह राणा ने कहा- 'राजपूत समाज से जुड़ी सभी संस्था एक होकर इस फिल्म का विरोध करेगी. अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम टीम बनाकर लोगों से अपील करेंगे कि इस फिल्म को न देखें. हम सिनेमा हॉल पर जाकर वहां लोगों को गुलाब का फूल देंगे और फिल्म न देखने की अपील करेंगे.' बता दें, शेरसिहं राणा वही शख्स है जिसने फूलन देवी की हत्या की थी.
'संजय ने विवाद को जानबूझ कर बढ़ाया'
राणा ने आगे कहा- 'देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए, विरोध के ओर भी रास्ते हैं. संजय लीला भंसाली ने विवाद को जानबूझ कर बढ़ावा दिया, ताकि फ़िल्म ज्यादा बिज़नेस करे. दीपिका ओर संजय को धमकी देना ठीक नहीं है. लोग इस फिल्म को न देखकर इसे कमर्शियल नुक़सान पहुंचाएं.'
3 नवंबर को बताएंगे पद्मावती कौनः शेरसिंह राणा
'हम अहमदाबाद में 3 नवंबर को महासम्मेलन करेंगे. सम्मेलन में हम पद्मावती कौन थी ये बताएंगे और उनपर फिल्म या प्ले भी दिखाएंगे. ये प्रोटेस्ट करने का तरीका है. हमें किसी का सर नहीं फोड़ना है.'
कौन है शेरसिंह राणा?
शेरसिंह राणा उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. राणा ने 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में सांसद फूलन देवी की हत्या की थी. शेर सिंह राणा ने कहा आत्मसमर्पण करते हुए कहा था कि उसने फूलन से राजपूतों की हत्या का बदला लिया है. इसके बाद 17 फरवरी 2004 को शेरसिंह राणा फिर सुर्खियों में आया जब वो तिहाड़ जेल से फ़रार हो गए.
इसके बाद राणा को 17 मई 2006 को कोलकाता में गिरफ़्तार किए गए. राणा का दावा है कि उसने अंतिम हिंदू सम्राट कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से भारत लेकर आया. इसीलिए वो जेल से फरार हुआ था. फिलहाल शेरसिंह राणा पैरोल पर है.
पद्मावती पर क्यों है विवाद ?
कई बातों को लेकर विवाद है. आरोपों के मुताबिक फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है. खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है. रानी पद्मावती को उस तरह दिखाया गया जैसा राजपूत या राजपरिवारों में नहीं होता. घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई. कहा जा रहा कि पुरुषों के सामने रानियां डांस नहीं करती.
ये फिल्म सात सौ साल पहले की एक कहानी पर बन रही है. हिंदी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत लिखी थी. इसमें रानी पद्मिनी और खिलजी का जिक्र है. कुछ लोग गल्प मानते हैं तो वहीं कई लोग इसे ऐतिहासिक कहानी बताते हैं. कहा जाता है कि खिलजी रानी पद्मिनी को लेकर आसक्त था. उसने मेवाड़ पर हमला कर दिया था. रानी पद्मिनी ने 16 हजार राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था.