गुजरात राज्यसभा की तीन सीटों का चुनाव काफी दिलचस्प बन गया. बीजेपी ने सूबे में ऐसे घेराबंदी करके कांग्रेस के चाणक्य को चक्रव्यूह में फंसा दिया है. गुजरात में पार्टी पूरी तरह से बिखर चुकी है, कई विधायक तो पहले ही पार्टी को अलविदा बोल चुके हैं. आज मतदान के बाद दो विधायकों ने बकायदा बीजेपी को वोट देने की बात कही है, जबकि बीजेपी सूबे की तीनों राज्यसभा सीटों की जीत को लेकर सुनिश्चित है. गुजरात से लेकर दिल्ली तक राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी बनी हुई है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने क्या कहा यहां पढ़े....
कांग्रेस नेता ये मानकर चल रहे हैं कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत सुनिश्चत है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा- कांग्रेस निर्वाचित विधायक अहमद पटेल जी की जीत सुनिश्चित करेंगे.
लेकिन कांग्रेस के कई विधायक बगावती तेवर अख्तियार कर चुके हैं. इन्हीं में से गुजरात के कांग्रेसी बागी विधायक शंकर सिंह वाघेला ने कहा- जब कांग्रेस जीतने वाली है ही नहीं है तो कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. मैने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है. अहमद पटेल जीतेंगे नहीं, ऐसे में अहमद भाई की साख को दांव पर कांग्रेस को नहीं लगाना चाहिए था.
बीजेपी गुजरात के तीनों राज्यसभा सीटों को लेकर अश्वस्त है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात की तीनों राज्यसभा सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित है.
कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी भी मानकर चल रही है कांग्रेस के कई विधायक पार्टी के साथ विश्वासघात करेंगे. एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कहा कि ऐसी स्थिति अहमद पटेल की वजह से बनी है, कांग्रेस के ही आधे लोग बीजेपी के लिए वोट कर सकते हैं, लेकिन एनसीपी का समर्थन
कांग्रेस के बागी विधायक हकूभाई जाडेजा ने कहा कि राजनीति में रहना है, तो कांग्रेस में अब नहीं रहना. गुजरात में दो ही पार्टियां हैं. देश धीरे धीरे कांग्रेस मुक्त हो रहा है, ऐसे में अगर हमें राजनीति में अपने आपको बरकरार रखना है, तो कांग्रेस में नहीं रहना होगा, कांग्रेस के 44 विधायकों में से भी तीन चार विधायक क्रास वोटिंग करेंगे.
जबकि कांग्रेस कोटे से चुनाव लड़ रहे अहमद पटेल ने कहा- मै काफी आशावादी हूं, मुझे और मेरी पार्टी को विश्वास है हम जीतेंगे, आने वाले नतीजे का प्रतिक्षा करे.
शरद यादव के करीबी माने जाने वाले गुजरात में जेडीयू के विधायक छोटू भाई वसावा ने वोट डाला. कांग्रेस को उम्मीद लगाए हैं कि एकलौते जेडयू विधायक उन्हें समर्थन करेंगे. जबकि जेडयू विधायक वसावा ने मतदान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि मैने पार्टी की विचारधारा को वोट दिया है