गुजरात के प्रभारी बनाए गए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने शनिवार को गुजरात पहुंच कर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. रघु शर्मा ने अहमदाबाद जाने से पहले जयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के घर में पार्टी की जिम्मेदारी देकर कांग्रेस आलाकमान ने मेरे ऊपर बड़ा भरोसा दिखाया है और अब मेरा कर्तव्य है कि मैं उस भरोसे पर खरा उतरूं.
रघु शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस के सभी विधायकों से मुलाकात की. रविवार को वे गुजरात के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे और उसके बाद ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. तीन दिनों के अपने दौरे में रघु शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष तय करना. स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद कांग्रेस आलाकमान गुजरात अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का ऐलान कर सकता है.
गुजरात में कांग्रेस की सरकार बन रही
रघु शर्मा ने कहा कि मैं गरीब घर में पैदा हुआ व्यक्ति हूं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने मेरे ऊपर भरोसा जताकर बड़ा काम किया है. जिस तरह के हालात गुजरात में बने हुए हैं, इस बार कांग्रेस की सरकार वहां बन जाएगी. BJP के पास यह फीडबैक था कि उनकी सरकार नहीं बन रही है. इसलिए उन्होंने पूरी की पूरी सरकार बदल दी. धन बल के आधार पर कांग्रेस के विधायकों को वहां ख़रीदा गया है उसे जनता ने भी देखा है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, गुजरात की जनता परेशान है. कांग्रेस को अपना संगठन खड़ा करना है. रघु शर्मा ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री बने रहेंगे या फिर संगठन का जिम्मा ही संभालेंगे. माना जा रहा है कि वे दोनों ही पद पर बने रहेंगे. हालांकि रघु शर्मा ने कहा कि वह संगठन के व्यक्ति हैं और संगठन में काम करने में उन्हें ज़्यादा अच्छा लगता है.
क्या राजस्थान में बन रहा तीसरा खेमा?
रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाए जाने के बाद से राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही खेमे हैरत में हैं. राजस्थान में जिस तरह से रघु शर्मा का कद बढ़ा है, माना जा रहा है कि राज्य में तीसरा खेमा तैयार हो गया है. इससे पहले अशोक गहलोत भी गुजरात का जिम्मा संभाल चुके हैं.