प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा को देश का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित किया. साथ ही PM मोदी ने मोढेरा में सूर्य मंदिर में 3-D प्रोजेक्शन लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया. यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है.
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने चालुक्य वंश के दौरान बनाए गए प्राचीन सूर्य मंदिर के महत्व को बताया. इसके साथ ही PM मोदी ने 3-डी लाइट एंड साउंड शो भी देखा. शो के दौरान मंदिर के इतिहास को बताया गया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मोढेरा में एक जनसभा में कहा कि सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध मोढेरा को सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव के रूप में भी जाना जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मोढेरा में कभी आक्रमणकारियों द्वारा अनगिनत अत्याचार किए गए. लेकिन अब मोढेरा अपने प्राचीन चरित्र को बनाए रखते हुए आधुनिकता के साथ बढ़ रहा है.
अपने गृह राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन, जहां इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, प्रधानमंत्री ने मोढेरा कार्यक्रम में 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. साथ ही कहा कि देश में अपनी तरह की पहली सौर परियोजना है.
पीएम मोदी ने कहा कि सोलर रूफटॉप परियोजना से मोढेरा के निवासियों को न केवल उनकी जरूरतों के लिए मुफ्त बिजली पैदा करने में मदद मिलेगी, बल्कि बिजली वितरकों को बिजली की अतिरिक्त यूनिट बेचकर पैसा कमाने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि घर के मालिक और किसान अब बिजली कारखानों के मालिक बन गए हैं.
ये भी देखें