अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत पहुंचने वाले हैं. उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी कारोबारी हिमांशु पटेल इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं.
'आजतक' से बातचीत में हिमांशु पटेल ने कहा कि वह इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं. ट्रंप और मोदी दोनों बहुत सामान हैं. दोनों अपने देश के बारे में सोचते हैं. उन्होंने यह भी कहा, ' यह यात्रा निश्चित रूप से ट्रंप के लिए भारतीय-अमेरिकी वोट बैंक के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी. लेकिन ट्रंप की भारत यात्रा की यह असली वजह नहीं. असल में, ट्रंप की भारत यात्रा काफी दिनों से लंबित थी, जो अब हो रही है.'
हिमांशु पटेल ने व्यापारिक समझौते को लेकर कहा कि दोनों नेता इस मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालेंगे. अपने कारोबार के बारे में बताते हुए हिमांशु पटेल ने बताया, 'मैं भारत, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा के भंडारण के लिए सौर ऊर्जा और सौर बैटरी में निवेश करूंगा.'
ये भी पढ़ेंः ट्रंप दौरे से पहले बदल गई अहमदाबाद की तस्वीर, अंतिम तैयारी में जुटी गुजरात सरकार
बहरहाल, ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगले सप्ताह होने वाले उनके भारत दौरे के दौरान और यहां तक की इस वर्ष तक भी कोई पूर्ण व्यापार समझौता होने की संभावना कम है. मगर साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापारिक समझौता प्रस्तावित है.
उन्होंने मंगलवार को मैरीलैंड में जॉइंट बेस एंड्रई में पत्रकारों द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल पर कहा, "मैं नहीं जानता कि यह चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता करने वाले हैं." उन्होने कहा, "मैं बाद के लिए एक बड़े समझौते को बचा कर रख रहा हूं. हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा व्यापारिक समझौता कर रहे हैं. हमारे पास यह है."
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का वार- 100 करोड़ खर्च, 45 परिवारों को हटाया फिर भी ट्रंप ने कर दिया डील से इनकार
व्यापारिक समझौते की प्रगति की शिकायत करते हुए ट्रंप ने कहा, "हमारे साथ भारत बहुत अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं." ट्रंप ने अपने भारत दौरे को लेकर कहा, "यह काफी मजेदार होने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी इसका मजा उठाएंगे. "
अहमदाबाद में मुख्य कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के उद्घाटन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मोदी ने मुझसे कहा है कि समारोह स्थल और हवाईअड्डे के बीच 70 लाख लोग खड़े रहेंगे." स्टेडियम के बारे में उन्होंने कहा, "जहां तक मैं समझता हूं, वहां पर कुछ काम हो रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है, इसलिए यह काफी मजेदार होने वाला है."