scorecardresearch
 

ट्रंप दौरे से पहले बदल गई अहमदाबाद की तस्वीर, अंतिम तैयारी में जुटी गुजरात सरकार

24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद होंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बुलाई थी एक समीक्षा बैठक.

Advertisement
X
सीएम की बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए
सीएम की बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए

  • ट्रंप और उनकी पत्नी 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे
  • ट्रंप और मोदी 24 फरवरी को संयुक्त रूप से रोड शो करेंगे

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को गांधीनगर में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होने वाले रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की. बता दें कि ट्रंप और मोदी यहां 24 फरवरी को संयुक्त रूप से रोड शो में हिस्सा लेंगे और मोटेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.

ट्रंप और मोदी के इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख दस हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. ट्रंप के इस कार्यक्रम को 'नमस्ते ट्रंप' नाम दिया गया है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने यातायात प्रबंधन और रोड शो के लिए 22 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्री को सूचित किया. इस बैठक में गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा और अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा शामिल हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की वजह से गुजरात में 24 फरवरी को नहीं पेश होगा बजट

बदल गई है अहमदाबाद की तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं. उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए गुजरात सरकार तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. ट्रंप के दौरे से पहले अहमदाबाद की तस्वीर बदल गई है.

28 राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आएंगे नजर

अहमदाबाद में 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान 28 राज्यों के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम को मंच पर दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन की ओर से अलग-अलग धार्मिक और राज्यों की समिति को भी इस रोड में हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में होगा ट्रंप का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक करेंगे रोड शो

Advertisement
Advertisement