scorecardresearch
 

PM मोदी जिस स्कूल में पढ़े, वह बना प्रेरणा स्कूल… देश भर से पढ़ने आ रहे बच्चे, जानिए खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है. मोदी के इस प्राथमिक स्कूल में भारत भर से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं. यहां पर पढ़ाई के साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है. देशभर से हर हफ्ते 10 छात्र यहां पढ़ने आएंगे. उन्हें मूल्य आधारित 9 थीम पर अभ्यास कराए जाएंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी स्कूल में ली थी प्राथमिक शिक्षा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी स्कूल में ली थी प्राथमिक शिक्षा.

गुजरात के वडनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन बीता है. यहां के जिस स्कूल में पीएम मोदी पढ़े हैं, वह कुमार शाला नंबर वन स्कूल आज प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है. 

मोदी के इस प्राथमिक स्कूल में भारत भर से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं. यहां पर पढ़ाई के साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है. जिस स्कूल में पीएम मोदी जी ने पढ़ाई की थी, वह 19वीं शताब्दी का है. इसलिए उस स्कूल को इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी हो गई है. सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था. 

पूरे देश से 10 छात्र एक हफ्ते के लिए पढ़ने आएंगे 

इस प्रेरणा स्कूल में पूरे देश में से 10 विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए पढ़ने के लिए आएंगे. बताते चलें कि जून 2023 में यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने देश में पहली बार देश के युवाओं को परिवर्तन के उत्प्रेरक बनने के लिए प्रेरित करने यानी की प्रेरणा कार्यक्रम शुरू करने की योजना जारी की थी. 

Advertisement

15 जनवरी 2024 से 20 विद्यार्थी प्राथमिक रूप से यहां 7 दिन की पढ़ाई के लिए आए हैं. इसमें 6 प्रदेशों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दमन से विद्यार्थी शामिल हैं. वडनगर के इस प्रेरणा स्कूल का संचालन केंद्र सरकार कर रही है.

मूल्य आधारित नौ थीम पर होगा विद्यार्थियों का अभ्यास  

प्रेरणा स्कूल में मूल्य आधारित नौ थीम पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें स्वाभिमान, विवेक, हिम्मत, परिश्रम, समर्पण, करुणा और सेवा आदि के पाठ पढ़ाए जाएंगे. साथ-साथ यहां विद्यार्थियों को सत्य निष्ठा, श्रद्धा और विश्वास के साथ स्वतंत्रता और कर्तव्य के भी पाठ पढ़ाए जाएंगे. 

यहां जो विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आएंगे, उनको इसरो जैसी संस्थाओं की सफलता की बातों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हुए महत्वपूर्ण निर्णय, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों के बारे में भी बताया जाएगा. 

इनपुट- कामिनी आचार्य

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement